Weather Update: बरेली में 16 घंटे में हुई 76 मिमी बारिश, अगले दो दिन भी बरसात के आसार

बरेली में बुधवार रात करीब नौ बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे तक जारी रहा। 16 घंटे में करीब 76 मिमी बारिश से शहरवासी तरबतर हो गए। शाम करीब चार बजे धूप खिली तो उमस और गर्मी का अहसास भी हुआ। मौसम विभाग ने अनुकूल माहौल बनने पर शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार की रात नौ बजे से करीब आधे घंटे तक झमाझम और फिर रात भर रुक-रुककर बारिश होती रही। न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर सामान्य से 1.3 डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार की सुबह घने बादल और बारिश के साथ हुई। सुबह 10 बजे तक फुहारे पड़ती रहीं और फिर करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। दोपहर करीब एक बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। अधिकतम तापमान पांच डिग्री लुढ़ककर सामान्य से पांच डिग्री कम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 100 फीसदी रहा। यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में शारदा का कहर:10 सेकंड में नदी में समाया शिव मंदिर, गांव के वजूद पर खतरा; देखें Video आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, बारिश के बाद बादल छंटे और आसमान साफ होने से तेज धूप निकली। इससे उष्मीय विकिरण बढ़ने से बेतहाशा गर्मी का अहसास लोगों को करना पड़ा। विक्षोभ की सक्रियता से शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने का अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: बरेली में 16 घंटे में हुई 76 मिमी बारिश, अगले दो दिन भी बरसात के आसार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Rain #ImdWeather #WeatherToday #SubahSamachar