Weather : पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में ठंड से राहत, दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल और बूंदाबांदी के बावजूद शुक्रवार को भीषण ठंड से राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे से भी राहत मिली, लेकिन पूर्वी यूपी और बिहार के ज्यादातर क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन शीत लहर व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचेगा। जबकि दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से भी कम तापमान पहुंच सकता है। दरअसल, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी हो रही है। इससे दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में मौसम सर्द हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे व सर्दी का असर शनिवार से ही देखने को मिलेगा। लेकिन हाड कंपा देने वाली सर्दी का असर 15 जनवरी से शुरू होगा। मौसम विभाग ने 17,18 व 19 जनवरी के लिए घने कोहरे व शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है। इस दौरान न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर जाएगा। उधर, हिमाचल में हिमपात के चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 194 सड़कें बंद रहीं और बिजली के 148 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए। अटल टनल रोहतांग में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।बर्फबारी के चलते श्रीनगर से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। यहां तीन हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। वैष्णो देवी में कटड़ा-सांझीछत हेलिकॉप्टर व रोपवे सेवा को बंद करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 03:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather : पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में ठंड से राहत, दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Delhi #WeatherUpdate #SubahSamachar