Rajasthan Weather Update: रक्षाबंधन के आसपास फिर सक्रिय होगा मानसून, उत्तर की तरफ शिफ्ट हुई टर्फ लाइन
प्रदेश में मानसून की गतिविधि फिलहाल कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून की टर्फ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जिससे पूर्वी भारत के राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। राजस्थान में अगले 5 से 6 दिनों में नया वेदर सिस्टम डवलप होगा, जिससे मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा, वहीं एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को बनास नदी से दो शवों को निकाला। टोंक के बरोनी थाना क्षेत्र में वैष्णोदेवी मंदिर के पीछे बनास नदी में नहाते समय डूबे युवक का शव सोमवार सुबह 9 बजे मिला। SDRF टीम कमांडर राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में शव बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा दिया। इधर टोंक में ही बनेठा क्षेत्र के मंडावर गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में रविवार सुबह 10 और 11 साल के डूबते बच्चों को बचाने में नदी में डूबे बालूराम कीर (65) का शव करीब 12 घंटे सर्च के बाद रविवार रात 9 बजे मिला। ये भी पढ़ें:Karauli News:करौली पहुंचे CM भजनलाल, जलभराव प्रभावित इलाकों का लिया जायजा; राहत कार्यों में तेजी के निर्देश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी के लिए गिरादावरी रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बारिश और बाढ़ से हर साल होने वाली समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी कार्य कर रही है। जल निकासी, नालों की सफाई और बाढ़ रोकथाम हेतु बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंबल नदी के किनारे बसे जिन गांवों में अतिवृष्टि होने पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां स्थायी समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।इस वर्ष असामान्य और अत्यधिक वर्षा के कारण बने हालात पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। जिला कलेक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से नियमित रूप से बैठक कर फीडबैक लिया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई। इनमें भरतपुर के रुदावल में 63MM पानी बरसा। पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर के रुदावल में 63, वैर में 50, बयाना में 51 और उच्चैन में 47MM पानी बरसा। उदयपुर के झाड़ोल में 13, कोटड़ा में 8, करौली के टोडाभीम में 6, नादौती में 4 और धौलपुर के राजाखेड़ा में 15MM बरसात दर्ज हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 07:26 IST
Rajasthan Weather Update: रक्षाबंधन के आसपास फिर सक्रिय होगा मानसून, उत्तर की तरफ शिफ्ट हुई टर्फ लाइन #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Imd(indiaMeteorologicalDepartment) #Rakhi2025 #DisasterManagement #MonsoonTurfLine #MonsoonWillBeActive #Sdrf #WeatherSystemDevelop #SubahSamachar