Weather Update: कड़ाके की ठंड की चपेट में पंजाब व हरियाणा, बठिंडा और गुरुग्राम में पारा -0.2 डिग्री सेल्सियस

पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में न्यूनतम तामपान शून्य से नीचे चल रहा है। बुधवार को बठिंडा और गुरुग्राम में रात का तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे शहरों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हालांकि दिन के समय चंडीगढ़ समेत पंजाब-हरियाणा के कई शहरों में धूप खिली रही लेकिन रात को तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक पंजाब और हरियाणा के शहरों का न्यूनतम तापमान ऐसे ही गिरेगा, बारिश के बाद तापमान सामान्य होने की उम्मीद है। फिलहाल पंजाब और हरियाणा में बुधवार को कड़ाके की ठंड रही और क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस और 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार चार दिन तक मौसम साफ रहने के बाद दोनों राज्यों में 23 जनवरी से बारिश के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक अमृतसर में 2.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 2.8, पटियाला में 2.6, पठानकोट में 3.8, गुरदासपुर में 2, मोगा में 0.5 और मोहाली में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा में नारनौल का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस, सिरसा का 1, हिसार का 2, करनाल का 2.4, रोहतक का 2.8, और अंबाला का 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तीन सप्ताह से अधिक समय से कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: कड़ाके की ठंड की चपेट में पंजाब व हरियाणा, बठिंडा और गुरुग्राम में पारा -0.2 डिग्री सेल्सियस #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #WeatherUpdate #BathindaWeatherUpdate #GurugramWeatherUpdate #PunjabWeatherNews #HaryanaWeatherNews #SubahSamachar