Weather Update Kanpur: एक सप्ताह बाद फिर 10 डिग्री से नीचे लुढ़का रात का पारा

महानगर में रात का तापमान एक सप्ताह बाद सोमवार को फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे 9.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि दिन के तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। माैसम विभाग के पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं की वजह से रात के समय नहीं बढ़ रही है। इसके साथ वातावरण में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। शहर के बीच नेहरू नगर में प्रदूषण की मात्रा रात को 9 बजे 167 एक्यूआई रिकार्ड की गई। इसी तरह किदवई नगर और कल्याणपुर में भी प्रदूषण की मात्रा 150 एक्यूआई से ऊपर रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update Kanpur: एक सप्ताह बाद फिर 10 डिग्री से नीचे लुढ़का रात का पारा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Weather #WeatherNews #KanpurWeather #WeatherInKanpurToday #MausamSamachar #WeatherToday #SubahSamachar