Weather Update: Chandigarh में एक बार फिर घना कोहरा छाया, कड़ाके की ठंड और गलन से लोग परेशान
मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के अनुसार अगले सात दिनों में तापमान में ज्यादा अंतर आने की संभावना नहीं है, लेकिन कई स्थानों पर धुंध बढ़ सकती है। दरअसल चंडीगढ़ में सोमवार सुबह एक बार फिर घना कोहरा छा गया। कड़ाके की ठंड ने गलन का अहसास कराना शुरू कर दिया है। शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। चंडीगढ़ में रविवार सुबहर का आगाज भी धुंध के साथ हुआ है। बीते तीन-चार दिन से शहर में धूप निकल रही थी, लेकिन रविवार को मौसम बिल्कुल बदल गया। धुंध के साथ रविवार छुट्टी वाले दिन की शुरुआत हुई है। एक बार फिर से कोहरे और धुंध चंडीगढ़ को घेर लिया है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश के आसार कम है। धुंध का असर बीच-बीच में रहेगा। ठंड से अभी राहत की उम्मीद कम है. इससे पहले चंडीगढ़ में दो-तीन दिन धूप निकलने से शहर के लोगों ने ठंड से थोड़ा राहत की सांस ली थी, लेकिन आज धुंध ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल के अनुसार चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली एवं आसपास के क्षेत्र में घनी धुंध है और आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बने रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों में तापमान में ज्यादा अंतर आने की संभावना नहीं है, लेकिन कई स्थानों पर धुंध बढ़ सकती है। दो वर्षों की तुलना करें तो स्थिति काफी बदल चुकी है। वर्ष 2025 में 11 जनवरी को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री था, जबकि वर्ष 2024 में अधिकतम 18.9 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया था। विभाग ने 12 जनवरी से 17 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी के साथ 12 जनवरी को शीतलहर जारी रहने की जानकारी दी है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:10 IST
Weather Update: Chandigarh में एक बार फिर घना कोहरा छाया, कड़ाके की ठंड और गलन से लोग परेशान #CityStates #Chandigarh #HaryanaNews #AmarUjalaHaryana #AmarUjalaPunjab #PunjabLatestNews #PunjabTodayNews #HaryanaLiveNews #PunjabNewsLive #HaryanaLatestNews #SubahSamachar
