Weather: पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, केदारनाथ में पारा -13; मैदान में बढ़ी ठंड, उत्तर भारत में ठिठुरने लगे लोग
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम यानी वायुमंडल की ऊपरी परत में चलने वाली तेज हवाओं ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है। हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में तीव्र गिरावट दर्ज की जा रही है। कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा बढ़ने लगा है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। उत्तराखंड के केदारनाथ के ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी से पारा गिरकर -13 डिग्री पर पहुंच गया है। सुबह-शाम पाला पड़ने से तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग मुताबिक, मध्य स्तर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जबकि लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर उपउष्णकटिबंधीय जेट स्ट्रीम में करीब 115 नॉट्स की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। इन दोनों प्रणालियों के संयोजन से उत्तर भारत में ठंड और बादल बनने की गतिविधि बढ़ी है। रात का पारा तेजी से गिर रहा है। उत्तर भारत के मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। यह भी पढ़ें - जोखिम: दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत के शहर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी कोई असर नहीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:52 IST
Weather: पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, केदारनाथ में पारा -13; मैदान में बढ़ी ठंड, उत्तर भारत में ठिठुरने लगे लोग #IndiaNews #National #Weather #ImdAlert #RainAndSnow #Mountains #Kedarnath #Coldwave #NorthIndia #WeatherToday #SubahSamachar
