Pilibhit News: दो डिग्री बढ़ा तापमान, लोगों को मिली ठंड से राहत

पीलीभीत। बुधवार को सुबह मौसम साफ रहा। बाद में धूप खिली तो लोगों ने भरपूर आनंद लिया। हवा न चलने से जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढोतरी दर्ज की गई।सुबह कोहरा न होने से मौसम साफ रहा और हवा भी नहीं चली। करीब दस बजे अचानक धुंध छाने से सूरज की गर्मी कुछ कम हुई पर बाद में धुंध खत्म होने के बाद सूरज की गर्मी बढ़ी तो लोग छतों पर पहुंच गए। पूरे दिन लोग धूप का मजा लेते रहे। पार्कों में भी बच्चों ने जमकर मौज-मस्ती की। बुधवार को जिले में अधिकतम 16.5 तो न्यूनतम 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। 0024 जनवरी से बारिश की आशंकामौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि इस सप्ताह मौसम सही रहेगा और धूप खिली रहेगी। 24 से 26 जनवरी तक बादल रहेंगे और बारिश की संभावना है। ठंड में भी इजाफा होगा।--दो दिन का यह रहा तापमान अधिकतम न्यूनतम17 जनवरी 14.8 3.718 जनवरी 16.5 3.4

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Weather



Pilibhit News: दो डिग्री बढ़ा तापमान, लोगों को मिली ठंड से राहत # #Weather #SubahSamachar