Una News: मौसम का मिजाज बदला, गेहूं की कटाई पर संकट
ऊना। जिला ऊना में रविवार दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 15 मिनट तक हल्की बारिश हुई। बारिश के कुछ देर बाद हल्की धूप भी निकली, लेकिन शाम तक आसमान में हल्के बादल छाए रहे। रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा।इस समय जिले में गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में मौसम का बार-बार बदलना किसानों के लिए चिंता का कारण बन गया है। जिन किसानों ने गेहूं काटकर खेतों में रखी है, वे बारिश से नुकसान होने की आशंका को लेकर चिंतित हैं। वहीं, जिन किसानों ने अभी कटाई शुरू नहीं की है, वे असमंजस में हैं कि कटाई शुरू करें या नहीं। हालांकि वे मौसम साफ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।रविवार सुबह से ही हवाएं चल रही थीं और दोपहर में हल्की बारिश ने कटाई कार्य को प्रभावित किया। मौसम की अनिश्चितता के कारण किसान असमंजस में हैं कि कटाई कार्य जारी रखें या कुछ दिन और इंतजार करें। हालांकि, मौसम विभाग ऊना के समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। फिर भी यदि बारिश तेज होती है, तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऊना शहर में रविवार दोपहर को हुई बारिश के बीच चंडीगढ़ धर्मशाला सड़क मार्ग से गुजरते वाहन। स्रोत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 20:16 IST
Una News: मौसम का मिजाज बदला, गेहूं की कटाई पर संकट #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar