UP Weather: बरेली में गर्मी से राहत मिलने के आसार, तीन दिन आंधी और बारिश का यलो अलर्ट
बरेली में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से एक से तीन मई तक आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। बुधवार से ही इसका असर दिखने लगा है। दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम में इसी तरह के बदलाव की संभावना जताई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.9 व न्यूनतम तापमान 23.9 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं। तेज हवा व गरज के साथ बारिश हो सकती है। आसपास के जिलों में भी आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 18:45 IST
UP Weather: बरेली में गर्मी से राहत मिलने के आसार, तीन दिन आंधी और बारिश का यलो अलर्ट #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Shahjahanpur #UttarPradesh #ImdWeather #Weather #Rain #SubahSamachar