Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala
दिल्ली-एनसीआर में लोग लगातार बढ़ रही गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में अभी ये स्थिति बनी रह सकती है। कल यानी 22 सितंबर 2025,सोमवार को गर्मी बनी रहेगी, हालांकि दोपहर बाद कई इलाकों में बादल छाने की संभावना है। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बात अगर देश के अन्य राज्यों के मौसम की करें तो साउथ वेस्ट मानसून की वापसी का पूर्वानुमान है। दूसरी तरफ ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। उत्तर-दक्षिण टर्फ अब दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से मराठवाड़ा तक,मध्य प्रदेश, विदर्भ होते हुए, औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।ऐसे में देश के कई भागों में बारिश होने के आसार हैं। आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है कल का मौसम। मौसम विभाग के अनुसाल कल ईस्टर्न यूपी में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं 22 और 23 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का आसार है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल यानी शनिवार को राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। कई पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान है। देश के कई राज्यों में मानसून की वापसी का असर देखने को मिलेगा। आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कल हिमाचल प्रदेश में मानसून की वापसी का असर दिखेगा। यहां के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 22 सितम्बर को भी मौसम खराब रहने की संभावना है, जबकि 24 और 24 सितम्बर को मौसम के साफ होने के आसार जताए गए हैं। बीती रात से शुक्रवार सुबह तक बिलासपुर के नैना देवी में सर्वाधिक 158 मिमी बारिश दर्ज हुई। सिरमौर मुख्यालय नाहन में 38 और चंबा के चुआड़ी में 37 मिमी वर्षा हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:04 IST
Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala #IndiaNews #National #WeatherForecast #WeatherForecastUk #WeatherForecastWales #DailyWeatherForecast #PublicWeatherForecast #WeatherForecastEngland #DailyWeatherForecastUk #EveningWeatherForecast #MorningWeatherForecast #19/9/25WeatherForecast #SubahSamachar