Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala

देशभर में मानसून की बारिश ने गर्मी को पीछे छोड़ते हुए राहत दी है। नदियों, तालाबों और बांधों में पानी का स्तर बढ़ा है, वहीं कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 72 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मानसून की शुरुआत धीमी रही, लेकिन हाल के सप्ताहों में बारिश का सिलसिला तेज़ हुआ है। अगले 72 घंटों में राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज़ हवाओं और आंधी की संभावना है। राजस्थान में मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगह हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों में झमाझम बारिश होगी। महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात-सौराष्ट्र और कोंकण में भी भारी बारिश के संकेत हैं। मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। मानसून (Monsoon) का यह सीज़न देशभर के लिए काफी अच्छा रहा है। पिछले करीब दो महीने से ही देशभर में मानसून का असर दिखा है जिसकी वजह से अच्छी बारिश देखने को मिली है। कई राज्यों में मानसून के जमकर बरसने से नदी, तालाब और बांध पूरी तरह से भर गए हैं। अभी भी कई राज्यों में मानसून अपना असर दिखा रहा है जिससे रुक-रूककर रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) के अनुसार मानसून की करवट से 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 सितंबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) है। उत्तरपश्चिम भारत में मानसून ने करवट ले ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 सितंबर को राजस्थान और दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी कई जगह रिमझिम बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 04:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala #IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #MetOfficeWeatherForecast #WeatherForecastWales #SubahSamachar