Weather Forecast 01 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today
उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में भारी गिरावट आई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुँच गया है, जिसके कारण नदी, नाले और पाइपलाइन जमने की संभावना बढ़ गई है। मनाली जैसे स्थानों पर न्यूनतम तापमान $-11$ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, जबकि निचले पहाड़ी क्षेत्रों में $4$ से $8$ डिग्री सेल्सियस के बीच ठंड बनी हुई है। उत्तराखंड के कई शहरों में भी तापमान तेजी से गिर रहा है और आने वाले दिनों में और गिरावट की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड और गलन वाली सर्दी महसूस हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर जैसी स्थिति बन रही है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान $8$ डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है और आने वाले दिनों में पारा सामान्य से $3-4$ डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है। पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान $4.4$ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान $10$ डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जैसे कानपुर, बाराबंकी और मेरठ में $9$ डिग्री सेल्सियस।इन सभी मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो सकती है और यातायात प्रभावित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ सकता है। दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन सुबह और शाम को गलन और ठिठुरन बनी रहेगी।बिहार और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी सुबह के समय ठंड काफी ज्यादा है और कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। बिहार में दिन का तापमान $25$ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में यह $14$ से $16$ डिग्री सेल्सियस के बीच गिर सकता है। मध्य प्रदेश में भी सुबह ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तापमान $24$ डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।संक्षेप में, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हुई है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएँ पहुँच रही हैं और पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के दौरान यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 02:32 IST
Weather Forecast 01 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #MetOfficeWeatherForecast #WeatherForecastWales #SubahSamachar
