UP: अब काशी में हिजाब, घूंघट, मास्क वालों को नहीं मिलेगा गहना; सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों ने लिया फैसला
Varanasi News: झांसी, लखनऊ और बिहार के बाद अब काशी में भी सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर अहम निर्णय लिया है। बनारस की फुटकर सराफा दुकानों और शोरूम में अब कोई भी ग्राहक हिजाब, घूंघट, हेलमेट या मास्क पहनकर सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी नहीं कर सकेगा। यह फैसला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हुई चोरी, लूट और ठगी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सराफा एसोसिएशन के अनुसार, जिले में थोक सराफा मंडी के अलावा शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 2500 से अधिक फुटकर सराफा कारोबारी सक्रिय हैं। बीते कुछ महीनों में सराफा दुकानों को निशाना बनाकर अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें चेहरे ढंककर आने वाले अपराधियों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण व्यापारियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 00:10 IST
UP: अब काशी में हिजाब, घूंघट, मास्क वालों को नहीं मिलेगा गहना; सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों ने लिया फैसला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
