Uttarakhand: रेनकोट पहनकर पहुंच गए सीता का अपहरण करने, रामलीला ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दिलाया याद

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में चल रही रामलीलाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर परीक्षा लीक और रेनकोट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। पिथौरागढ़ के टकाना की रामलीला में रावण की ओर से बोला डायलॉग ''''लंका में सब ठीक, उत्तराखंड में पेपर लीक'''' का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। अब नैनीताल के भवाली में आयोजित रामलीला मंचन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जनक दरबार में माता सीता के स्वयंवर में पहुंचे कलाकार रेनकोट पहनकर धनुष उठाते हुए नजर आ रहे हैं। कलाकार कह रहे हैं कि सीता का अपहरण करके ले जाएंगे। धनुष यज्ञ के इस सीन पर रामलीला में ठहाके गूंजे तो लगे हाथ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे वायरल किया तो सोशल मीडिया में वीडियो ट्रेंड करने लगा। वायरल वीडियो में लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि रेनकोट पहने कलाकारों ने 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पांच जिपं सदस्यों के हुए कथित अपहरण की याद दिला दी। इसको लेकर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं। दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पिछले दिनों रेनकोट पहनकर पहुंचे कुछ युवकों ने कथित तौर पर पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया था। इस दौरान वहां खासा बवाल देखने को मिला और पूरे उत्तराखंड में यह मामला सुर्खियों में आ गया था। नीले रंग के रेनकोट में पहुंचे युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस बात को अब रामलीला में सीता स्वयंवर के दौरान भवाली में रेनकोट पहन पहुंचे राजाओं ने मंचन किया तो प्रसंग में खूब तालियां बटोरी गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: रेनकोट पहनकर पहुंच गए सीता का अपहरण करने, रामलीला ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दिलाया याद #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #UttarakhandRamlila #Ramlila #BhowaliRamlila #SubahSamachar