25 हजार का इनामी हथियार तस्कर जुल्फेकार गिरफ्तार
- दो माह पूर्व आरोपी का साथी साजिद छह पिस्टल और 12 मैगजीन के साथ किया था गिरफ्तारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। लिसाड़ीगेट पुलिस ने 25 हजार के इनामी हथियार तस्कर जुल्फेकार को नूरनगर हाॅल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। उसके साथी साजिद उर्फ पिस्टल को करीब दो माह पूर्व पुलिस ने छह पिस्टल और 12 मैगजीन के साथ पकड़ा था। साजिद पिस्टल के लाए हुए हथियार जुल्फेकार सप्लाई करता था। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि साजिद पिस्टल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से मनदीप नाम के व्यक्ति से 20 से 22 हजार रुपये में पिस्टल लाता था। जुल्फेकार, मुनीर और शादाब को 30 से 40 हजार रुपये में बेचता था। ये लोग और महंगे दाम में आगे बेचते थे। साजिद पिस्टल अनिल बंजी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी पिस्टल सप्लाई कर चुका था। साजिद पिस्टल से पूछताछ के बाद पुलिस ने जुल्फेकार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी हाथ न आने पर 31 जुलाई को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:26 IST
25 हजार का इनामी हथियार तस्कर जुल्फेकार गिरफ्तार #WeaponSmugglerZulfekarArrestedWithARewardOfRs25Thousand #SubahSamachar