हम आईना दिखाते हैं और तिलमिला जाते हैं जयराम ठाकुर : जगत सिंह

मंडी। राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को मंडी में राज्य सरकार के 11 दिसंबर को प्रस्तावित आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर करारा प्रहार किया। तल्खी के सवाल पर नेगी ने कहा कि मैं तो सिर्फ जयराम ठाकुर को आईना दिखाता हूं, लेकिन वो उसमें पता नहीं क्या देख लेते हैं कि तुरंत तिलमिला जाते हैं।मीडिया से बातचीत में भाजपा द्वारा सम्मेलन पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा क्या कहती है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार हमारी है, जनता हमारी है। हमें जनता की भलाई के लिए काम करना है, न कि भाजपा की इच्छा के अनुसार। इससे पहले नेगी ने धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, अधिकारियों और प्रशासनिक टीम के साथ पड्डल मैदान का दौरा किया और रैली स्थल की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर का जनसंकल्प सम्मेलन भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेने पहुंचेंगे। लोगों के आवागमन, बैठने की व्यवस्था, खानपान से लेकर सुरक्षा तक प्रशासन को सभी प्रबंधों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। नेगी ने प्रदेशवासियों से इस सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हम आईना दिखाते हैं और तिलमिला जाते हैं जयराम ठाकुर : जगत सिंह #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar