Get Rid Of Rat: क्या आपके घर में भी घुस आया है चूहा तो करें ये काम, बिना मारे भाग जाएगा और फिर नहीं आएगा वापस
How To Get Rid Of Rats Without Killing Them: हम अपने घर को साफ रखते हैं ताकि गंदगी न हो और न ही कोई कीड़े-मकौड़े घर में न आएं, लेकिन फिर चूहा कहीं न कहीं से हमारे घरों में घुस ही जाता है। कभी गेट के नीचे से तो कभी किसी खिड़की से और कई बार तो छतों से भी चूहा घर में घुस जाता है। चूहा घर में आकर कई तरह के नुकसान पहुंचाता है और लोग इसे पसंद भी नहीं करते हैं। ये भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: किसानों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, इस महीने खाते में आ सकती है 20वीं किस्त इसलिए जैसे ही चूहा घर में आता है तो लोग इसे घर से भगाने के तरीके ढूंढने लगते हैं। कई लोग पिंजरा लगाते हैं, लेकिन कई चूहे उसमें भी नहीं फंसते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन चूहों की समस्या से ग्रसित हैं, तो आप यहां उन तरीकों के बारे में जान सकते हैं जिनके जरिए आप अपने घर से बिना मारे ही चूहे को बाहर भगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से तरीके हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 16:42 IST
Get Rid Of Rat: क्या आपके घर में भी घुस आया है चूहा तो करें ये काम, बिना मारे भाग जाएगा और फिर नहीं आएगा वापस #Utility #National #KeepRatsOutOfHouse #TipsToGetRidOfRatsInYourHome #SubahSamachar