Wayanad By-Election: राहुल की लोकसभा सीट पर क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का एलान, कैसे हैं वायनाड के सियासी समीकरण?
चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया। इस दौरान आयोग ने हाल ही में खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनावों का एलान नहीं किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस सीट से सांसद थे। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है। राहुल ने 2019 में केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। राहुल की सदस्यता जाने के बाद अब वायनाड की सीट खाली हो गई है। हालांकि, पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के साथ ही तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान जरूर हुआ। भले ही आज वायनाड उपचुनाव का एलान नहीं हुआ, लेकिन कहा जा रहा है कि आगे चुनाव आयोग इसका एलान कर सकती है। सवाल ये भी है कि नियम क्या कहता है आखिर क्यों अभी आयोग ने उप-चुनाव का एलान नहीं किया आगे अगर उपचुनाव हुए तो कांग्रेस के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा आइए समझते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 12:23 IST
Wayanad By-Election: राहुल की लोकसभा सीट पर क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का एलान, कैसे हैं वायनाड के सियासी समीकरण? #IndiaNews #National #Wayanad #WayanadBy-election #WayanadCongress #RahulGandhi #CongressRahul #Bjp #Election #SubahSamachar