Waves 2025: दिनेश विजन ने महावतार को बताया अपनी सबसे बड़ी फिल्म, बोले- स्थानीय कहानियां कहने की जरूरत
छावा में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता विक्की कौशल एक और पीरियड ड्रामा में नजर आएंगे। यह फिल्म काफी बड़े स्तर बनाए जाने की संभावना है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल की आगामी फिल्म महावतार की, जिसमें विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म मेडॉक फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जाएगी। अब फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने बात की और इसे उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया है। डिस्ट्रीब्यूशन है असली भगवान मुंबई में हो रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में पहुंचे निर्माता दिनेश विजन ने हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में अंतर और अपनी आगामी फिल्म महावतार को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कह, “अमेरिकी फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए समय और पैसा खर्च किया है। हर कोई कहता है कंटेंट किंग है, लेकिन एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति ने मुझे बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन भगवान है। बॉलीवुड में इस पर काम करने की बहुत जरूरत है।” यह खबर भी पढ़ें:Waves 2025:भारत में स्क्रीन्स की कमी पर आमिर ने जताई चिंता, बोले- “हमें और अधिक थिएटर्स खोलने की जरूरत” संस्कृति से जुड़ी कहानियां बनाने की जरूरत दिनेश विजन का मानना है कि फिल्में जितना ज्यादा स्थानीयता और संस्कृति से जुड़ी होंगी, उतना सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी। उन्होंने कहा, “कोविड महामारी के बाद हिंदी फिल्म निर्माताओं ने आम आदमी के लिए फिल्में बनाना सीख लिया है। स्त्री और छावा हमारी अपनी संस्कृति की कहानियों के उदाहरण हैं, जितना संभव हो उतना स्थानीय कहानियां कहने की जरूरत है। ऐसा मैंने तलाशा है। जब फिल्में आपके अपने बाजार में इस तरह का बिजनेस करती हैं, तो आपके पास इसे आगे बढ़ाने और बड़ा करने के लिए पैसा होता है।” यह खबर भी पढ़ें:Waves 2025:लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स ने वेव्स में किया बड़ा एलान, वैश्विक स्तर की बनाएंगे नौ फिल्में ऐसे आई महावतार जैसी बड़ी फिल्म बनाने की हिम्मत विक्की कौशल के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट महावतार के बारे में बात करते हुए, दिनेश विजन ने कहा, “हम महावतार बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो शायद हमारी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। हमारे पास विश्व स्तरीय फिल्म बनाने की तकनीक उपलब्ध थी। साथ ही हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि फिल्मों ने काम किया है, इसलिए हम यह जोखिम उठाने को तैयार हैं।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:32 IST
Waves 2025: दिनेश विजन ने महावतार को बताया अपनी सबसे बड़ी फिल्म, बोले- स्थानीय कहानियां कहने की जरूरत #Bollywood #Entertainment #National #WavesSummit2025 #Waves2025 #DineshVijan #Mahavatar #VickyKaushal #SubahSamachar