WAVES 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन, आमिर-शाहरुख से लेकर दीपिका समेत कई सितारे हुए शामिल

आज, 1 मई को मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी ने जियो कन्वेंशन सेंटर में वेव्स 2025 शुरुआत की। अब सभी उद्योगों की हस्तियां कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का पहला चार दिवसीय कार्यक्रम है, जिसका विषय है 'कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज', जिसका उद्देश्य भारत को मनोरंजन और रचनात्मक के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसमें सम्पूर्ण मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र एक साथ आएगा। इस दौरान मनोरंजन जगत की कई हस्तियां इवेंट में पहुंच चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WAVES 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट 2025 का उद्घाटन, आमिर-शाहरुख से लेकर दीपिका समेत कई सितारे हुए शामिल #Bollywood #Entertainment #National #Waves2025 #WavesSummit2025 #Waves #PmNarendraModi #AkshayKumar #ShahRukhKhan #AamirKhan #SubahSamachar