Pilibhit News: जलस्तर बढ़ने से नदी के रास्ते पर जलभराव, पानी से गुजर रहे वाहन

पूरनपुर। पहाड़ों पर हुई बारिश से रविवार रात शारदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। नदी के रास्ते पर इस वक्त एक फुट से अधिक जलभराव है। सोमवार दोपहर बाद नदी के जलस्तर में कुछ कमी तो आई, लेकिन वाहन चालकों को पानी से गुजरकर आवागमन करना पड़ा। नदी की तीसरी धार, जिस पर सालों से पैंटून पुल बनता आ रहा था, इस बार नहीं बनाया गया है। करीब 10 दिन पूर्व हुई पहाड़ों पर बारिश से शारदा नदी का जलस्तर 12 अप्रैल को बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से नदी की तीसरी धार भी बहने लगी। जलभराव के कारण शारदा नदी के रास्ते से चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। नदी का जलस्तर कम होने पर वाहन चालकों ने करीब 20 मीटर चौड़ाई में डेढ़ फुट पानी से होकर निकलना शुरू किया। रविवार रात नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया। इससे नदी के रास्ते पर एक से डेढ़ फुट जलभराव हो गया। सोमवार को पूरे दिन नदी के रास्ते जलभराव से होकर वाहनों का आवागमन हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: जलस्तर बढ़ने से नदी के रास्ते पर जलभराव, पानी से गुजर रहे वाहन #WaterloggingOnTheRiverRouteDueToRisingWaterLevel #VehiclesPassingThroughWater #SubahSamachar