Rishikesh News: वैदिक नगर में जलभराव से ग्रामीण परेशान

रायवाला। प्रतीतनगर के वैदिक नगर में बरसात के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर आमजन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां हाईवे चौड़ीकरण के दौरान वैदिक नगर के ग्रामीणों के लिए अंडरपास तो बनाया गया, लेकिन मानकों के विपरीत बनाए गए इस अंडरपास में बरसात के दौरान पानी जमा हो जाता है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है। अधिकारियों की ओर से जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: वैदिक नगर में जलभराव से ग्रामीण परेशान #WaterloggingInVedicNagarUpsetsVillagers #SubahSamachar