Meerut News: मानपुर में जलभराव से लोग परेशान, बीमारियां फैलने का खतरा

तालाब ओवरफ्लो होने के कारण सड़क पर उतरा पानी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीमाछरा। क्षेत्र के गांव मानपुर में तलाब ओवरफ्लो होने से उसका पानीरास्ते में भर गया। इस कारण जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। दूषित पानी की वजह से संक्रामक बीमारी का भी खतरा पैदा हो गया है। ग्राम प्रधान अब तालाब से पंपसेट से पानी निकालकर दूसरी जगह डलवाया जा रहा है। गांव मानपुर में एक रास्ता मानपुर से मुबारकपुर के लिए जाता है। उस रास्ते पर ज्यादातर अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। इस रास्ते के पास ही एक तालाब है लेकिन तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके तालाब का आकार छोटा कर दिया। तालाब से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण अनुज ,श्री राम, मन्नू, सोमपाल आदि का कहना है कि रास्ते में गंदा पानी भरा होने के कारण पैदल पानी में से ही निकालना पड़ता है जिससे चर्म रोग, संक्रामक रोग आदि बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है। उधर ग्राम प्रधान मोनिका के देवर मनोज ने बताया कि तालाब के ओवरफ्लो पानी को पंप सेट लगाकर दूसरी जगह डाला जा रहा है पहले तालाब का पानी किसान के खेतों में चला जाता था परंतु अब किसानों ने पानी बंद कर दिया है ,क्योंकि गंदे पानी से उनकी फसल खराब हो रही थी ।तहसील की टीम तालाब से अवैध कब्जा हटा दे तो तालाब का आकार बढ़ जाएगा ।और गांव का पानी उसी में ही समाहित हो जाएगा फिर रास्ते में पानी के भरने की समस्या नहीं होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मानपुर में जलभराव से लोग परेशान, बीमारियां फैलने का खतरा #WaterloggingInManpurTroublesPeople #RiskOfSpreadingDiseases #SubahSamachar