Hamirpur (Himachal) News: भारी बारिश से बेला में जलभराव, 112 योजनाएं भी प्रभावित

हमीरपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई जगह भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। नादौन के बेला पंचायत के गांव में जलभराव से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है। शिमला-मटौर फोरलेन पर चीलबाहल-कोहली के बीच और हमीरपुर-नाल्टी मार्ग पर मसयाणा के पास भी सड़क धंसने और भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है।मटमैला पानी आने से लगवालती-बमसन, उठाऊ पेयजल योजना चमारड़ा सहित 112 पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं। जलशक्ति विभाग हमीरपुर के एसई नीरज ने बताया कि हमीरपुर मंडल में 33, नादौन में 40, बड़सर में 33 और भोरंज में आठ पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। विभाग के कर्मचारी अधिक से अधिक पेयजल योजनाओं को बहाल करने में जुटा है।बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। धनेटा, मैहरे, समेला, उखली और गलोड़ क्षेत्र में 40 बिजली खंभे टूट गए और तारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे रातभर कई गांव अंधेरे में डूबे रहे। बिजली बोर्ड के एसई आशीष कूपर ने बताया कि कई जगह नए तार डाले जा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में काम ज्यादा है वहां के उपभोक्ताओं को नजदीकी बिजली लाइनों से आपूर्ति की जा रही है।उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्क रहें। नदी-नालों के पास न जाएं और भूस्खलन आशंका वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। आपात स्थिति में टॉल फ्री नंबर 1077 पर करें कॉलउपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। खराब मौसम में जिलावासी विशेष एहतियात बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है।कई सड़कें रहीं बाधित, 16 बस रूट प्रभावितभारी बारिश से हमीरपुर-नादौन एनएच पर मंडप के बड़े मोड़ के पास सड़क का हिस्सा धंस गया है। धनेटा के पनसाई, उखली और गलोड़ के पास भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे एचआरटीसी के 16 बस रूट प्रभावित हुए। कई बसें फंस गईं, जिससे यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा।लोक निर्माण विभाग के एसई विजय चौधरी ने बताया कि अधिकतर मार्गों को बहाल कर लिया गया है। जिले में नुकसान का आंकड़ा 146 करोड़ रुपये के पार20 जून से अब तक बारिश से हमीरपुर जिला में सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान 146 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसमें जलशक्ति विभाग को 75.23 करोड़, लोक निर्माण विभाग को 64.80 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.32 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.45 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। अब तक 26 कच्चे और एक पक्का मकान ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि 167 कच्चे और पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 207 गोशालाओं के ध्वस्त होने से भी करीब 99 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बागवानी विभाग को 18.06 लाख, कृषि विभाग 1.15 लाख रुपये के नुकसान हुआ है। नादौन में व्यास नदी में आए पानी की चपेट में आया टैंक। स्रोत : जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भारी बारिश से बेला में जलभराव, 112 योजनाएं भी प्रभावित #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar