Noida News: ओखला पक्षी विहार की झील में पहुंचा पानी, प्रवासी पक्षियों का लगेगा जमघट

ओखला पक्षी विहार की झील में पहुंचा पानी, प्रवासी पक्षियों का लगेगा जमघट अक्तूबर के अंत से नवंबर की शुरुआत तक झील का पानी सूख गया था माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सर्दी की दस्तक तेज होते ही प्रवासी परिंदे भी दिल्ली-एनसीआर पहुंचने लगे हैं। पिछले दिनों सूखी पड़ी ओखला पक्षी विहार की झील में पानी आ चुका है। ऐसे में प्रवासी परिंदों को दूसरी जगह का रुख नहीं करना होगा। इन दिनों ओखला पक्षी विहार का नजारा बहुत सुंदर दिखाई दे रहा है और पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। बतादें कि सर्दी की शुरुआत होते ही जब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है तो पानी में रहने वाले प्रवासी परिंदे उत्तर भारत की ओर अपना रुख करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बनी झीलों और आसपास का नजारा देखने लायक होता है। यहां पर प्रवासी परिंदे अधिक संख्या में पहुंचते हैं और सर्दियों का समय यहीं पर रहकर बिताते हैं। हर साल अक्तूबर के अंत से ही प्रवासी परिंदे आने लगते थे लेकिन इन दिनों अक्तूबर के अंत से नवंबर की शुरुआत तक ओखला पक्षी विहार की झील का पानी सूख गया था और सूखी झील में सिर्फ कंकरीट के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में प्रवासी परिंदों को दूसरी जगह का रुख करना पड़ रहा था। पानी आने के बाद से परिंदों के दीदार को पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। इन पक्षियों का होगा स्वागत ओखला पक्षी विहार में येलो वैगटेल, ग्रीन सैंडपाइपर, ब्लैक बर्ड टर्न, यूरोपियन मार्श हैरियर, ग्रे-लेग गूज, पिनटेल, रेड ब्रेस्टेड फ्लाईकैचर, नारंगी कैचर, पेट्रोनिया, बार हेडेड गूस, नॉर्दन सोबलर, एशियन कोयल, नॉर्दन लैपविंग, ग्रे हेरॉन, ब्लैक काइट, कॉमन पोचार्ड, यूरेशियन कूट, स्टार्लिंग्स सहित अन्य परिंदे मीलों का सफर तय कर अपने छोटे-बड़े झुंड के साथ पहुंचते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ओखला पक्षी विहार की झील में पहुंचा पानी, प्रवासी पक्षियों का लगेगा जमघट #WaterReachesTheLakeOfOkhlaBirdSanctuary #MigratoryBirdsWillGatherThere. #SubahSamachar