Chamba News: चंबा शहर में लगेंगे पानी के मीटर, विभाग ने 15 दिन की दी मोहलत
चंबा। शहर के 11 वार्डों में अब बिजली बिल की तरह पानी के मीटर लगेंगे। जल शक्ति विभाग ने इस संदर्भ में समस्त उपभोक्ताओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जल शक्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 दिनों के भीतर उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन के साथ पानी के मीटर लगवाने होंगे। यदि कोई उपभोक्ता पानी का मीटर लगवाने में आनाकानी करता है तो 15 दिन की मोहलत खत्म होने के बाद पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी संबंधित उपभोक्ता की होगी। जल शक्ति विभाग की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद शहर में अब पानी की सही आपूर्ति और खपत का पता लगाना है। साथ ही खपत के हिसाब से ही बिल वसूलने की तैयारी करना है। ताकि व्यर्थ पानी गंवाने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।जानकारी के अनुसार शहर के 11 वार्डाें में करीब 7000 उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं से फिक्स पानी का बिल इन दिनों लिया जा रहा है। सरकार ने कुछ माह पहले ही पानी के बिलों में बढ़ोतरी की है। बहरहाल, अब सरकार द्वारा पानी के कनेक्शन के साथ मीटर लगवाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। आदेशों के मुताबिक जल शक्ति विभाग ने 15 दिनों का समय पानी के मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को दिया है। यदि इस अवधि में उपभोक्ता पानी मीटर लगवाने से चूक जाते है तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। शहर के 11 वार्डों में हरदासपुरा, जनसाली, चौंतड़ा, सपड़ी, सुराड़ा, कसाकड़ा, हटनाला, जुलाहकड़ी, सुल्तानपुर, चौगान और धड़ोग शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 22:45 IST
Chamba News: चंबा शहर में लगेंगे पानी के मीटर, विभाग ने 15 दिन की दी मोहलत #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar