Noida News: बेसमेंट में भरा पानी 6700 परिवारों की बढ़ा रहा चिंता
- लावारिस कुत्तों के कारण गाड़ियों को पार्किंग में लगाने से डर रहे निवासी माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज एक सोसाइटी के निवासी बेसमेंट में कूड़ा, मलवा और जलजमाव से परेशान हैं। आए दिन एसटीपी का पानी ओवर फ्लो होकर बेसमेंट में बहता रहता है। कई जगह फैसिलिटी द्वारा लाइट नहीं लगाने के कारण अंधेरा रहता है जहां लोग जाने में भी खतरा है। निवासियों का कहना है कि लावारिस कुत्तों के कारण गाड़ियों की पार्किंग लगाने से डर रहे हैं। निवासी संजय शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में करीब 6700 परिवार रहते हैं। जिन्हें प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से दीवारों और स्ट्रक्चर पर पानी गिरता रहता है। पार्कों में पानी का जमाव है। जहां बच्चे के खेलने की जगह और लोग सुबह शाम घूमते हैं। पानी और गंदगी के कारण सोसाइटी में संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, जिससे लोग डेंगू के चपेट में भी आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण बेसमेंट की हालत प्रतिदिन खराब होती जा रही। बेसमेंट में कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है। साथ ही, जगह जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन जगहों पर मच्छर पनपने का खतरा भी अधिक बना हुआ है। तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:47 IST
Noida News: बेसमेंट में भरा पानी 6700 परिवारों की बढ़ा रहा चिंता #WaterFilledInTheBasementIsIncreasingTheWorryOf6700Families #SubahSamachar