Hamirpur (Himachal) News: घरों में घुसा पानी, रातभर जागते रहे बेला के लोग
नादौन (हमीरपुर)। नगर परिषद नादौन से सटी बेला पंचायत में बारिश ने कहर बरपा दिया है। गांव के कई हिस्सों में जलभराव से दर्जनों घरों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। अधिकांश लोगों ने रविवार की रात घरों में पानी घुसने के डर से जागकर ही काटी।क्रिकेट स्टेडियम के निकट सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जगरूप सहित आसपास के घरों में पानी इतना भर गया कि फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की टीम घरों से बाहर पानी निकाला। वहीं वार्ड नंबर दो में सीमा देवी, ज्योति प्रकाश, मोती राम और देस राज के घरों में भी जलभराव हो गया। वार्ड दो और तीन को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कई दिनों से पानी में डूबा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटी टिल्लू की पहाड़ी से पानी खेतों में जमा हो रहा है, जो बाद में ओवरफ्लो होकर फार्मेसी कॉलेज की ओर बह रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा यदि बारिश का यही हाल रहा तो गांव में दर्जनों मकान टूट सकते हैं। राकेश कुमार के घर परिसर में चार फुट गहरा गड्ढा बन चुका है। लोगों ने कहा कि पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध और मार्गों के किनारे नालियां न होने से यह समस्या और बढ़ रही है।दुकान की दीवार टूटने से नुकसानभारी बारिश से नादौन शहर के चौगला बाजार में स्थित किराना दुकान की दीवार गिर गई। दुकानदार राकेश जैन की दुकान में रखा काफी सामान खराब हो गया। मार्केट की कई अन्य दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 20:14 IST
Hamirpur (Himachal) News: घरों में घुसा पानी, रातभर जागते रहे बेला के लोग #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar