Agra: विशाल धाम में पानी को तरसे लोग, गंगाजल पाइप लाइन डालने की मांग
आगरा के विशाल धाम, कर्मयोगी कमला नगर काॅलोनी के लोगों ने सोमवार को बैठक कर गंगाजल योजना के तहत पाइप लाइन डालने की मांग की है। कॉलोनी निवासी शशांक गोयल ने बताया कि क्षेत्र में घनी आबादी है। जलकल क्षेत्र में पानी की जरूरत के हिसाब से आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। इसके लिए उन्होंने विभाग में शिकायत की थी। लोगों को जलापूर्ति न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के अनुसार वर्तमान में जलापूर्ति का बृज विहार स्थित ओटीएच एक मात्र साधन है। जल निगम योजना बनाकर क्षेत्र में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए परियोजना तैयार कर रहा है। क्षेत्र में जल्द ही गंगाजल पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। वार्ड 87 के निवासियों ने कॉलोनी में तैनात एक निजी सफाई कर्मचारी पर वार्ड में समय पर सफाई नहीं करने और शिकायत करने पर एससी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के विरोध में भी पार्षद प्रतिनिधि पवन बंसल से शिकायत की। शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सफाई कर्मी महीने में 10 दिन ही काम करने आता है। इसे हटवाकर वार्ड में दूसरा सफाईकर्मी तैनात करने की मांग की है। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, आशीष गोयल, अतुल अग्रवाल, अनिल चावला, केपी यादव, राजेश, कमल, नितिन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:03 IST
Agra: विशाल धाम में पानी को तरसे लोग, गंगाजल पाइप लाइन डालने की मांग #CityStates #Agra #VishalDhamWaterShortage #GangaPipelineDemand #AgraWard87 #SupplyIssues #SanitationDispute #विशालधामपानीसंकट #गंगाजलपाइपलाइनमांग #कर्मयोगीकमलानगर #जलापूर्तिसमस्या #सफाईकर्मीविवाद #SubahSamachar
