चीन को चेतावनी: यूक्रेन संकट के दौरान ताइवान में दखल न दें, अमेरिका ने ड्रैगन को किया आगाह
रूस व यूक्रेन के बीच सैन्य तकरार के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका ने चीन को चेताया है। अमेरिका ने चीन को आगाह किया है कि वह इस मौके का फायदा ताइवान में अपना दखल बढ़ाने के तौर पर न उठाए। अमेरिका ने चीन की पहले ही घेराबंदी कर रखी है। ताइवान को लेकर चीन के इरादे नेक नहीं हैं। जहां अमेरिका व अन्य देश उसे लगातार आगाह कर रहे हैं, वहीं ड्रैगन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।अमेरिका ने परमाणु हथियारों से लैस दो युद्धपोत एक फिलीपींस के समुद्र में तो एक अन्य जापान के योकोसूका में तैनात कर दिया है। इसके जरिए उसने चीन को सख्त संदेश दिया है कि वह ताइवान से दूर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2022, 10:44 IST
चीन को चेतावनी: यूक्रेन संकट के दौरान ताइवान में दखल न दें, अमेरिका ने ड्रैगन को किया आगाह #World #International #SubahSamachar