मौसम हुआ सर्द: कान्हा को ना लगे सर्दी... इसलिए बदल गई भगवान की पोशाक, बाजार में आईं ये खास वैरायटी

मौसम सर्द होने की वजह से बाजारों में लोगों के अलावा अब लड्डू-गोपाल के लिए भी गर्म पोशाक की दुकानें सज गई हैं। घरों व मंदिरों में विराजमान देवी-देवताओं की पोशाक में वूलन नाइट सूट, स्कार्फ, फाइबर की रजाई गद्दे भी मिल रहे हैं। लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण और माता रानी के लिए गर्म पोशाकों की खरीदारी तेज है। श्रद्धालु अपने आराध्य को ठंड से बचाने के लिए जैकेट, दस्ताने, धोती-कुर्ता सेट, ऊनी टोपी, मोजे, पोन्चो, रजाई, कंबल और गद्दे की खरीदारी कर रहे हैं। शाहगंज स्थित दुकानदार प्रदीप पिल्लई ने बताया कि लड्डू गोपाल की ऊनी जैकेट और नए डिजाइन के पोन्चो की काफी मांग है। हाथ से क्रोशिया से तैयार किए गए लड्डू गोपाल के ऊनी पहनावे 50 से 400 रुपये तक उपलब्ध हैं। वहीं राधा-कृष्ण के आकर्षक लहंगा 400 से 700 रुपये तक बिक रहे हैं। माता रानी के लिए जार्डन फैब्रिक के खास लहंगे इस बार बाजार की नई आकर्षण बने हुए हैं। बजट के अनुसार मिल रहे विकल्प भक्त अपने बजट के अनुसार भगवान के कपड़े चुन रहे हैं। 50 रुपये के ऊनी पोन्चो से लेकर 400 रुपये की जैकेट बेहद खास हैं। ऊनी पैंट-शर्ट सेट और शॉल 50 से 250 रुपये तक की कीमत में हैं। भक्तों का कहना है कि जैसे वे खुद मौसम के अनुसार कपड़े पहनते हैं वैसे ही अपने इष्टदेव का ध्यान रखना भी जरूरी है। थोक में बिक्री बढ़ी थोक व्यापारी अशोक वर्मा ने बताया कि सर्दी की शुरुआत में ही भगवान की पोशाक बड़ी मात्रा में खरीदी जा रही है। ऊनी पोशाक 600 से 1000 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं। इसके अलावा पीस रेट पर भी बिक्री होती है। इस बार माता रानी के डिजाइनर ऊनी लहंगे भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। पोशाक की कीमत लड्डू गोपाल के क्रोशिया ऊनी वस्त्र 50 से 400 रुपये राधा–कृष्ण के धोती–कुर्ता सेट 400 से 700 रुपये माता रानी के ऊनी लहंगे व चुनरी 200 से 500 रुपये कान्हा के ऊनी पैंट-शर्ट व शॉल 50 से 250 रुपये लड्डू गोपाल के अन्य सामान और कीमत दस्ताने- 20 से 70 रुपये टोपी- 20 से 50 रुपये मोजे- 30 से 60 रुपये जैकेट- 50 से 400 रुपये रजाई गद्दा और तकिया सेट- 150 से 550 रुपये स्कार्फ- 20 से 650 रुपये नाइट सूट- 20 से 330 रुपये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मौसम हुआ सर्द: कान्हा को ना लगे सर्दी... इसलिए बदल गई भगवान की पोशाक, बाजार में आईं ये खास वैरायटी #CityStates #Agra #UttarPradesh #लड्डूगोपालपोशाक #ऊनीकपड़े #सर्दीबाजार #राधाकृष्णड्रेस #भक्तखरीदारी #LadduGopalOutfits #WinterWoolenDress #DeityClothing #AgraMarket #FestiveShopping #SubahSamachar