Winter Vacation Places: भारत की पांच जगहों पर ठंड की एंट्री नहीं! सर्दियों में मिलती है गर्म-गर्म धूप
सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड और बर्फीली वादियों से दूर अगर सुनहरी धूप और कुछ गर्माहट का अहसास चाहते हैं तो भी भारत में कई विकल्प हैं। देश में कई ऐसे स्थान हैं जहां दिसंबर-जनवरी की सर्दी में धूप और गर्माहट को महसूस किया जा सकता है।ठंड की कंपकंपाती हवाओं से घबराकर रज़ाई में दुबके रहने की बजाय क्यों न इस बार ऐसी जगह चला जाए जहां दिसंबर-जनवरी में भी धूप आपके कंधों को प्यार से सहलाती रहे भारत में कुछ स्थान ऐसे हैं जो सर्दियों में भी गर्माहट से भरे रहते हैं। यहां न तो कोहरा दिखता है और न ही ठंडी हवाएं कपकपाने को मजबूर करती है, बस सुनहरी धूप और छुट्टियों का पूरा मजा मिलता है। इस लेख में जरिए सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाने वाले भारत की शानदार जगहों के सफर पर चलें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 13:16 IST
Winter Vacation Places: भारत की पांच जगहों पर ठंड की एंट्री नहीं! सर्दियों में मिलती है गर्म-गर्म धूप #Travel #National #WinterVacations #WarmPlaces #WinterDestinations #SubahSamachar
