Rampur Bushahar News: सांगला में पेयजल संकट, लोग परेशान

सांगला (किन्नौर)। किन्नौर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला के बाशिंदे बीते चार दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर खासा रोष है। लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के दौरान पेयजल लाइन टूटने से यह समस्या पेश आई है। साथ ही आरोप है कि जल शक्ति विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर चहेतों तो मुख्य लाइन से कनेक्शन दिए रहे हैं। इससे से भी पेयजल का समान वितरण नहीं हो पा रहा है। स्थानीय बाजार सांगला के होटलों सहित वार्ड नंबर दो और तीन के रिहायशी क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। मजबूरी में सांगला के ग्रामीण नजदीक के घरों से पानी ढोकर गुजारा करने को मजबूर हैं। वहीं स्थानीय बाजार सांगला में ढाबे और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बिरमा चंद नेगी, संदीप नेगी, रेशमा नेगी और संगीता नेगी सहित अन्य लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण यह दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत कार्य के चलते जेसीबी मशीन ने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन जल शक्ति विभाग ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने प्रशासन और जलशक्ति विभाग से मांग की कि जल्द पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया जाए। इस बारे में जानकारी नहीं है, अगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति अवरुद्ध हुई है, तो इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। राकेश लखनपाल, एसडीओ जलशक्ति विभाग सांगला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: सांगला में पेयजल संकट, लोग परेशान #RampurNewsSanglaNewsWaterCrisis #SubahSamachar