Baghpat News: वक्फ बोर्ड की जमीन पर मिला कब्जा

बागपत। पुराने कस्बे में कब्रिस्तान की जमीन व दलितों के पट्टों की जमीन के साथ वक्फ बोर्ड की जमीन पर भी मकान बनाए गए। जिसमें कार्रवाई होने के बाद अल्पसंख्यक विभाग जागा और वक्फ बोर्ड की जमीन खाली कराने के लिए अल्पसंख्यक अधिकारी ने एसडीएम को पत्र लिखा। पुराने कस्बे में कब्रिस्तान व दलितों के पट्टे की जमीन को गलत तरीके से बेचने व मकानों का निर्माण कराने की शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी थी। जिसके बाद अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों ने भी इस पर संज्ञान लिया। जिसमें अल्पसंख्यक अधिकारी ने एसडीएम बागपत को लिखे पत्र में बताया कि पुराने कस्बे में बांगर कब्रिस्तान की भूमि वक्फ के रूप में दर्ज है। जहां कुछ लोग अपने मकानों का निर्माण कर रहे है। उन्होंने वक्फ की जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम का कहना है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: वक्फ बोर्ड की जमीन पर मिला कब्जा #Baghpat #SubahSamachar