यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, घिरा तो पुलिस पर किए अंधाधुंध फायर

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। शामली जिले की थानाभवन और बाबरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात थाना थानाभवन और थाना बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ मे 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी समयदीन उर्फ सामा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अपराधी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि समयदीन, निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला, जो कुछ समय से जनता कॉलोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर (कर्नाटक) में छिपकर रह रहा था। शामली का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में एक और बदमाश का एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, घिरा तो पुलिस पर किए अंधाधुंध फायर #CityStates #Meerut #Shamli #UttarPradesh #ShamliEncounter #SubahSamachar