Bareilly News: दो साल से वांछित करोड़ों की ठगी का आरोपी सत्यवीर गिरफ्तार, संपन्न किसानों के हड़पे थे रुपये
बरेली में गिरोह बनाकर संपन्न काश्तकारों से होटल बनाने और फैक्टरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मसीहाबाद निवासी सत्यवीर को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने बिलवा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पर करोड़ों रुपये ठगी का आरोप है। सत्यवीर व उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भोजीपुरा थाना पुलिस ने तत्कालीन आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर अक्तूबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज की थी। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे उनको सूचना मिली कि सत्यवीर बिलवा पुल के पास वाहन के इंतजार में खड़ा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में 40 आरोपियों के नाम दो साल पहले मामला दर्ज होने के बाद से ही सत्यवीर पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। मामले में मसीहाबाद का पूर्व प्रधान महीपाल यादव, ढिलवारी का पूर्व प्रधान सरताज समेत 40 आरोपी शामिल हैं। इनके खिलाफ 12 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। सत्यवीर ठगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। जमीन दिखाने, पीड़ितों से धनराशि लेने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में उसकी सक्रिय भूमिका रहती थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 06:46 IST
Bareilly News: दो साल से वांछित करोड़ों की ठगी का आरोपी सत्यवीर गिरफ्तार, संपन्न किसानों के हड़पे थे रुपये #CityStates #Bareilly #Fraud #Farmers #Police #SubahSamachar
