Jammu News: वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के हित में
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। भाजपा के आल इंडिया अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून मुसलिम समुदाय के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है। कुछ लोग इसके संशोधन पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे और 80 प्रतिशत पिछड़ा मुसलिम समुदाय इसके समर्थन में है। सिद्दीकी रविवार को भाजपा मुख्यालय में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। सिद्दीकी ने कहा कि वक्फ में संशोधन समय की जरूरत थी और पूरे देश के मुसलिम समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे लाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा ने वक्फ संशोधन कानून पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुछ लोग वक्फ संपत्तियों पर भूमाफिया की तरह काम कर रहे थे। पुराने वक्फ कानून की आड़ में अवैध गतिविधियां की जा रही थीं। उन्होंने जोर दिया कि पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों तक वक्फ संशोधन कानून के लाभों के बारे में बताएं। इस दौरान सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश को गुमराह करने का काम किया है। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र, पूर्व एमएलसी डा. शहनाज गनेई, वक्फ बोर्ड जेएंडके की चेयरपर्सन डा. सैयद द्रक्षण अंद्राबी मौजूद रहे वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के माध्यम से रविवार को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:51 IST
Jammu News: वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के हित में #WakfAmendmentLawIsInTheInterestOfMuslims #SubahSamachar