Mau News: ठंड, कोहरे के बीच खुले में ट्रेन का इंतजार

मऊ। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री ठंड और कोहरे के बीच ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। प्लेटफार्म तीन पर अब तक टिनशेड और अन्य सुविधाएं अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी रेल प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसे जल्द बहाल करने को कहा था। अब तक अधिकारी कई बार निरीक्षण आदि कर चुके हैं। लेकिन यात्रियों को भला नहीं हो सका है। आज भी लोग खुले में ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। आर्दश रेलवे स्टेशन में शामिल मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में इस प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन पर पहले चार प्लेटफार्म थे, लेकिन प्लेटफार्म दो तीन को मर्ज कर प्लेटफार्म दो बना दिया गया। जबकि प्लेटफार्म चार को तीसरे प्लेटफार्म का दर्जा दे दिया गया। बीते कई वर्षो से प्लेटफार्म तीन यात्री सुविधाओं के अकाल से जूझ रहा है। जबकि इस प्लेटफार्म से कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस, सरजू-जमुना, साबरमती एवं उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनें रुकती हैं। इसके बावजूद इस प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था एवं छाया का इंतजाम नहीं है। प्लेटफार्म पर एक जगह महज 50 मीटर का शेड लगा हुआ है, जबकि पूरा प्लेटफार्म बिना शेड का है। ऐसे में हर मौसम में इस प्लेटफार्म से ट्रेनों को पकड़ने वाले यात्रियों को समस्या से जूझना पड़ता है। वर्तमान में यात्री ठंडी में खुले में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं। फरवरी माह में रेलवे महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण है। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। इसके मद्देनजर ही शनिवार को डीआरएम ने जंक्शन का निरीक्षण क़िया। इससे लोगों में उम्मीद बंधी है कि इस बार शायद प्लेटफार्म पर शेड लग जाए और यात्री परेशान होने से बचें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: ठंड, कोहरे के बीच खुले में ट्रेन का इंतजार #MauNews #WaitingForTheTrainInTheOpenAmidstTheCold #Fog #SubahSamachar