वृंदावन में दर्दनाक हादसा: एक्सयूवी कार ने प्रेम मंदिर के सामने मां, बेटी सहित तीन को रौंदा...एक महिला की मौत

वृंदावन के प्रेम मंदिर के समीप सुबह होडल से दर्शन करने आए मां, बेटी और रिश्तेदार महिला को कार सवार ने रौंद दिया। महिला की उपचार के दौरान केडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सयूवी कार और उसमें सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया है, जबकि कार में सवार दो लोग मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरूवार सुबह करीब साढे़ तीन बजे हरियाणा के होडल, बहिन गांव निवासी 38 वषी्रय कृष्णा पत्नी भगत सिंह और बेटी 12 वर्षीय प्राची एवं रिश्तेदार 22 वर्षीय मंजू के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए आई थी। प्रेम मंदिर के सामने मंदिरों के दर्शन क लिए जैसे ही आगे बढ़ी तभी तेज गति से आई एक्सयूवी कार ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार चालक मौका पाकर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और उसमें सवार आगरा अकबरपुर निवासी राजकुमार को पकड़ लिया। घायल महिला और दोनाैं बेटियांें को केडी केडिकल कालेज भेजा, जहां उपचार के दौरान महिला कृष्णा की मौत हो गई। जबकि बटी की हालत गंभीर बनीं हुई है। सीओ सदर संदीप सिंह न बताया कि काले रंग की एसयूवी कार की टक्कर से मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी को पिता अन्य अस्पताल में ले जा रहे हैं। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वृंदावन में दर्दनाक हादसा: एक्सयूवी कार ने प्रेम मंदिर के सामने मां, बेटी सहित तीन को रौंदा...एक महिला की मौत #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Vrindavan #PremMandirAccident #SuvCrash #MotherDead #TwoInjured #PoliceAction #SubahSamachar