Yoga Tips: मानसिक शांति-शारीरिक संतुलन बढ़ाने के लिए करिए वृक्षासन योग, जानिए इसका तरीका और अन्य स्वास्थ्य लाभ

योग का नियमित अभ्यास बनाना संपूर्ण स्वास्थ्य (मानसिक और शारीरिक) सुधार करने में लाभकारी हो सकता है। मस्तिष्क और तंत्रिकाओं पर विशेष रूप से असर डालने के साथ योग के अभ्यास की आदत शारीरिक निष्क्रियता के कारण होने वाली दिक्कतों को कम करने में भी फायदेमंद है। दिनचर्या में कुछ प्रकार के योगाभ्यासों को शामिल करके आप बेहतर फिटनेस प्राप्त कर सकते हैं। वृक्षासन या ट्री-पोज ऐसे ही कारगर योगाभ्यासों में से एक है, जिसका अभ्यास सभी उम्र के लोग कर सकते हैं। बेहद ही सहज इस योग से आपकी सेहत में काफी सुधार आ सकता है। योग विशेषज्ञ कहते हैं, वृक्षासन योग को करने के लिए आपको विशेष शारीरिक संतुलन की आवश्यकता होती है। वृक्षासन खड़े होकर किया जाने वाला अभ्यास है जिसमें शरीर की मुद्रा 'वृक्ष' की तरह करनी होती है। यह योगासन हमें मन की शांति प्राप्त करने में मदद करता है। चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से परेशान लोगों के लिए नियमित रूप से इस योग को करना विशेष लाभकारी हो सकता है। आइए इस अभ्यास को करने का तरीका और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yoga Tips: मानसिक शांति-शारीरिक संतुलन बढ़ाने के लिए करिए वृक्षासन योग, जानिए इसका तरीका और अन्य स्वास्थ्य लाभ #YogaAndHealth #National #VrikshasanaKeFayde #VrikshasanaHealthBenefits #वृक्षासनयोगकेफायदे #वृक्षासनयोगकैसेकरें #SubahSamachar