SIR: पीलीभीत में मतदाताओं के मन में कई सवाल, सूची में तलाश रहे नाम

पीलीभीत जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण( एसआईआर) अभियान को लेकर मतदाताओं के मन में कई सवाल हैं। सूची में नाम, गणना प्रपत्र भरने और कई अन्य बातें परेशान कर रही हैं। बीएलओ, उनके सवालों के जवाब तो दे रहे हैं लेकिन मतदाताओं की शंका का अभी पूरी तरह समाधान नहीं हो पा रहा है। कुछ मतदाताओं तक अभी बीएलओ ही नहीं पहुंचे हैं। कुछ को गणना प्रपत्र का इंतजार है। हालांकि प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए इंटर कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर गणना प्रपत्र डिजिटाइज कराने का काम किया है। बीसलपुर में मतदाताओं के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। बीएलओ और पर्यवेक्षक घर-घर जाकर मतदाताओं को समझा रहे हैं। इस कार्य में बीएलओ, पर्यवेक्षक, निरीक्षक, लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम लगे हुए हैं। रोज शाम को समीक्षा हो रही है। एसआईआर प्रक्रिया में समस्याएं भी आ रही हैं। जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं का निस्तारण करने में लगे हुए हैं। राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक फॉर्म लेकर बीएलओ नहीं आए हैं। घर पर कई दिन से इंतजार कर रहा हूं। अब बीएलओ को ढूंढना पड़ेगा। प्रवीण किशोर गुप्ता ने कहा कि घर के बाहर किराने की दुकान है। अभी तक बीएलओ नहीं आए हैं। बीएलओ का इंतजार है। फॉर्म हर हाल में भरकर जमा करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR: पीलीभीत में मतदाताओं के मन में कई सवाल, सूची में तलाश रहे नाम #CityStates #Pilibhit #Sir #Voters #VoterList2003 #SubahSamachar