Panipat News: मतदाता सूचियों का किया जाएगा सत्यापन
पानीपत। जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से घर-घर जाकर मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने इसके लिए मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग और मुख्यालय के निर्देशानुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। इसके अंतर्गत अधिकारी इसमें ईमानदारी व पारदर्शिता बरतें। लंबित फार्मों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. दहिया ने कहा कि कार्य में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:54 IST
Panipat News: मतदाता सूचियों का किया जाएगा सत्यापन #VoterListsWillBeVerified #SubahSamachar