Chhattisgarh News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी, शुरुआती 5 दिनों में 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर तेजी देखी जा रही है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के पहले पांच दिनों में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) राज्यभर में करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित किए हैं। राज्य में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 29 लाख 29 हजार 125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं। यह कुल लक्ष्य का लगभग 14 प्रतिशत है। बीएलओ घर-घर जाकर न केवल प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, बल्कि आवश्यक दस्तावेजों का संकलन भी कर रहे हैं। मतदान केंद्र स्तर पर सतत निगरानी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारी मतदान केंद्र स्तर पर पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बीएलओ सक्रिय रूप से मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। शीर्ष अधिकारियों के घर भी पहुंची टीम मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया के तहत बीएलओ ने मुख्य सचिव विकास शील के नवा रायपुर स्थित आवास जाकर उन्हें गणना प्रपत्र (प्रारूप-08) और घोषणा प्रपत्र (Annexure-4) प्रदान किया तथा आवश्यक जानकारी संकलित की। अधिकारियों ने मुख्य सचिव को पूरी प्रक्रिया और आवश्यक विवरण की जानकारी दी। इस अवसर पर विकास शील ने सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी और सहयोग करने की अपील की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंची पहल इसी क्रम में बीएलओ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित आवास पर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र सौंपे और जरूरी जानकारी प्राप्त की। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, आने वाले दिनों में बीएलओ की फील्ड गतिविधियों को और तेज किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अद्यतन किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी, शुरुआती 5 दिनों में 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar