Tikamgarh News: केंद्रीय मंत्री खटीक के घर के पास मिले वोटर कार्ड, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश; मामला क्या?
टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार रात लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक के घर के पास कूड़े में वोटर आईडी कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने करीब 50 के आसपास वोटर आईडी कार्ड कचरे के ढेर में पड़े देखे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीकमगढ़ कलेक्टर को दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने मौके पर तहसीलदार सतेंद्र सिंह गुर्जर को भेजा। तहसीलदार ने वहां पहुंचकर 45 वोटर आईडी कार्ड जब्त किए। बताया गया कि ये कार्ड केंद्रीय मंत्री के निवास के पास स्थित सरकारी बंगले के सामने मिले, जहां स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी रहता है वहा मिले है। तहसीलदार ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेज दी है। कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि ये वोटर आईडी कार्ड कहां से आए और क्या इनका उपयोग गलत तरीके से किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के निवास के सामने ईदगाह मार्केट स्थित है, जहां सिम कार्ड बेचे जाते हैं। पूर्व में यहां से फर्जी सिम बेचने और गलत सिम उपयोग के मामलों में छत्तीसगढ़ में कई दुकानदारों पर केस दर्ज हुए थे। इस वजह से जांच के दौरान इस पहलू को भी खंगाला जाएगा। जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। ये भी पढ़ें:अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP जानें सब कुछ सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार रात वे सड़क से गुजर रहे थे, तभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के आवास के बाहर कचरे के ढेर में वोटर आईडी कार्ड देखे। उन्होंने एक कार्ड उठाकर जांच की तो वह असली निकला। इसके बाद उन्होंने तत्काल कलेक्टर को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर तहसीलदार पहुंचकर कार्रवाई की गई। ये भी पढ़ें:अर्चना को किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच; खुले बड़े राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 11:01 IST
Tikamgarh News: केंद्रीय मंत्री खटीक के घर के पास मिले वोटर कार्ड, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश; मामला क्या? #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #MpNews #MadhyaPradeshNews #TikamgarhNews #SubahSamachar