Mandi News: स्योह के स्वयंसेवियों ने चलाया सफाई अभियान
धर्मपुर/संधोल (मंडी)। स्योह स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन वीरवार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य रवि कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमचंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्योह स्कूल, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला स्योह तथा आयुर्वेदिक अस्पताल स्योह के परिसरों की सफाई की। स्योह और खनोड़ गांवों के रास्तों की सफाई भी की गई। दुर्लभ प्रजातियों के पौधे भी रोपे। शिविर के दौरान अग्निशमन विभाग धर्मपुर की ओर से आग से बचाव तथा हादसों में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में मॉक ड्रिल भी करवाई गई। मुख्य अतिथि ओमचंद ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया तथा नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:39 IST
Mandi News: स्योह के स्वयंसेवियों ने चलाया सफाई अभियान #VolunteersOfSyohaLaunchedACleanlinessDrive #SubahSamachar
