Mandi News: धर्मपुर कॉलेज के स्वयंसेवी किए जागरूक
धर्मपुर (मंडी)। राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर में पंचायत समिति अध्यक्ष राकेश कुमार ने स्वयंसेवियों का समाजसेवा के विविध आयामों पर प्रेरक मार्गदर्शन किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रमों, सामाजिक दायित्वों और युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई। राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं में सेवा भाव ही समाज में सकारात्मक बदलाव की सबसे बड़ी शक्ति है। कहा कि आज समाज में बढ़ रहा चिट्टा जैसे नशीले पदार्थों का प्रकोप युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। ऐसे माहौल में एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशा उन्मूलन अभियान चलाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:22 IST
Mandi News: धर्मपुर कॉलेज के स्वयंसेवी किए जागरूक #VolunteersOfDharampurCollegeMadePeopleAware #SubahSamachar
