Kerala: सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विवाद, कांग्रेस ने सीएम से की माफी की मांग, सरकार ने कहा- कार्रवाई करेंगे

राज्य संचालित स्कूल में यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान हाल ही में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर शुरु हुए विवाद पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से माफी की मांग की है। दरअसल, यहां पांच दिवसीय यूथ फेस्टिवल का 3 जनवरी को उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। तभी एक वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया कि इसमें मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित किया गया है। हालांकि, माकपा ने इस बात को दोहराया कि उनकी पार्टी और सरकार किसकी विशेष धार्मिक समुदाय या आस्था के खिलाफ कभी भी कोई स्टैंड नहीं लेगी। वहीं कांग्रेस ने कहा कि यूथ फेस्टिवल के प्रति राज्य की वाम सरकार और मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी है। सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना पर गौर करने आश्वासन दिया और कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने वाले आर्ट ग्रुप को आगामी फेस्टिवल में मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, आर्ट समूह ने पहले ही कहा था कि उन लोगों (आर्ट ग्रुप) को और मौका नहीं देने के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिन्होंने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिवनकुट्टी ने कहा, यह भी पता लगाया जाएगा कि इस तरह का चित्रण कैसे हुआ। पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने पहले ही कहा था कि हमारे देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है और संघ परिवार के साथ उस विशेष कार्यक्रम के प्रभारी व्यक्ति के कथित जुड़ाव की जांच की जानी चाहिए। इस मामले की जमकर आलोचना हो रही है। इसे देखते हुए यहां मार्क्सवादी पार्टी की जिला इकाई ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। माकपा के कोझिकोड के जिला सचिवालय ने एक बयान में कहा, कार्यक्रम में एक मुस्लिम व्यक्ति का चरमपंथी के रूप में चित्रण एलडीएफ सरकार और केरल के समाजा के दृष्टिकोण के विपरीत है। उन्होंने सरकार से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने आज जोर देकर कहा कि मार्क्सवादी पार्टी और उसकी सरकार कभई भी किसी खास समुदाय या आस्था के खिलाफ कोई स्टैंड नहीं लेगी और अघर इसके विपरीत कोई रुख अपनाता है तो उसकी जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Kerala: सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विवाद, कांग्रेस ने सीएम से की माफी की मांग, सरकार ने कहा- कार्रवाई करेंगे #IndiaNews #National #SubahSamachar