IPL Auction: कोरोनाकाल में पिता को खोया, बड़े भाई ने छोड़ा क्रिकेट, अब नीलामी में करोड़पति बना युवराज का फैन

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा लगातार चर्चा में हैं। नीलामी से पहले विवरांत के बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन जब नीलामी में उनके ऊपर करोड़ों की बोली लगी तो सभी हैरान रह गए। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा विवरांत उपयोगी लेग स्पिन गेंदबाज भी हैं। इसी वजह से आईपीएल में उनके ऊपर करोड़ों की बोली लगी है। हालांकि, विवरांत ने खुद यह उम्मीद नहीं की थी कि उनके नीलामी में इतनी बड़ी रकम मिलेगी। वे बस इतनी उम्मीद कर रहे थे कि नीलामी में कोई भी टीम उन्हें खरीद ले। जब विवरांत ने देखा कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा है तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां और बड़े भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL Auction: कोरोनाकाल में पिता को खोया, बड़े भाई ने छोड़ा क्रिकेट, अब नीलामी में करोड़पति बना युवराज का फैन #CricketNews #National #IplAuction2023 #SubahSamachar