Sirohi News: हड़पसर-पूणे-जोधपुर-हड़पसर, पूणे नियमित रेल सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हड़पसर, पुणे–जोधपुर–हड़पसर, पुणे नियमित रेल सेवा का संचालन शुरू किया गया है। इससे इस रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रविवार सुबह आबूरोड पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी व सांसद लुंबाराम चौधरी ने ट्रेन के पायलट और सह-लोको पायलट को साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। हड़पसर, पुणे–जोधपुर–हड़पसर, पुणे ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी एवं सांसद लुंबाराम चौधरी द्वारा सुबह 9:20 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह केवल एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि भारत के विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जो नहीं हुआ, वह पिछले 10 वर्षों में हुआ है। 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, और 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन में गूंजी किलकारियां, गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पिछले कई वर्षों से प्रवासियों की यह मांग रही थी कि पुणे से जोधपुर के लिए एक नई ट्रेन सेवा शुरू की जाए, जो अब पूरी हो गई है। यह ट्रेन पुणे से शुरू होकर कल्याण, सूरत, अहमदाबाद, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, जवाई बांध और जोधपुर जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगी। इससे न केवल आमजन को यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वक्ताओं ने कहा कि इस ट्रेन के नियमित संचालन से इस रूट पर पहले यात्रियों को होने वाली परेशानियों का स्थायी समाधान हो सकेगा। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय विधायक जगसीराम कोली, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतसिंह, सिरोही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती दक्षा देवड़ा, नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चरण, आबूरोड मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल, भूपेंद्र सांभरिया, अजय नाथ ढाका, विजय गोठवाल, भागवत सिंह परमार, दिनेश कुमार, सागर राणा, रमेश वैष्णव, मुकेश मोदी, निखिल कुमावत, भेरू गोयल, स्वीटी शर्मा, सीमा त्रिवेदी एवं शिवम् सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें:'विधायक जयकृष्ण पटेल पर कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र', बातचीत में बोलेसांसद रोत; साजिश की बात कही हड़पसर, पुणे–जोधपुर ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी यह ट्रेन हर दिन शाम 7:15 बजे हड़पसर, पुणे से रवाना होगी, जो पुणे जंक्शन होते हुए अगले दिन सुबह 10:30 बजे आबूरोड पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर दोपहर 3:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से यह ट्रेन रात 10:00 बजे रवाना होकर रात 2:00 बजे आबूरोड पहुंचेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: हड़पसर-पूणे-जोधपुर-हड़पसर, पूणे नियमित रेल सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SubahSamachar